Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 10:30 pm IST


लालकुआं में आंखों के सामने आशियाने उजड़ने पर नहीं थम रहे आंसू, कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार को घेरा


 लालकुआं रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण होना है. ऐसे में हाईकोर्ट के निर्देश पर लालकुआं रेलवे स्टेशन से सटी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से 3,000 से ज्यादा कच्चे-पक्के निर्माणों को ढहाया जा चुका है. आंखों के सामने ही आशियाना उजड़ जाने से लोग मायूस नजर आ रहे हैं. उधर, कांग्रेस ने लैंड जिहाद जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा है.
हल्द्वानी उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन के सहयोग से आज फिर से नगीना कॉलोनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. करीब 300 अतिक्रमण को हटाया जाना है. जिन्हें नोटिस के जरिए एक हफ्ते का समय दिया गया था. अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अतिक्रमण खाली नहीं किए तो आज बलपूर्वक कब्जा खाली कराया जा रहा है.