डीएफओ केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग इंद्र सिंह नेगी ने नगली गांव में वन महोत्सव पखवाडे़ के तहद धनपुर रेंज के ढकमर गांव के लालनगरी स्थित वनीकरण क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में वनीकरण क्षेत्र में पिछले दो साल पहले किये गये वनीकरण में लगाये गये अधिकांश पौधे जीवित व अच्छी बढ़ोत्तरी में मिले। डीएफओ ने संतोष जताते हुये वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों एवं चौकीदार की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने खुद भी यहां पौध रोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए पौधरोपण को पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान रेंजर पंकज ध्यानी, क्षेपंस नवीन बहुगुणा, वन दरोगा त्रिलोक नेगी, वन बीट अधिकारी धीरेंद्र नेगी, शुभम, राकेश आदि थे