भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और सचिव प्रभारी वर्धन याद पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली असम यूथ कांग्रेस की प्रमुख अंगकिता दत्ता को कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
एपीसीसी अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने अंगकिता दत्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया और कम समय में स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल, अंगकिता दत्ता ने कांग्रेस नेताओं पर परेशान करने और भेदभाव करने के आरोप लगाए थे। वहीं अंगकिता दत्ता के गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस स्टेशन में श्रीनिवास बीवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के घंटों बाद कारण बताओ नोटिस आया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।
बताते चलें कि, अंगकिता दत्ता ने ट्विटर पर, लिखा था कि, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने मुझे लगातार परेशान किया है और मेरे लिंग के आधार पर भेदभाव किया। आगे ट्वीट में कहा कि मैं चार पीढ़ियों से कांग्रेसी हूं। मैंने दो बार आंतरिक संगठन का चुनाव लड़ा है, बूथ समिति बनाई है, पुलिस द्वारा पीटा गया है। अंगकिता दत्ता ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए सिलसिलेवार कई ट्वीट किए थे।