Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 2:30 pm IST


शासन ने दी स्वीकृति - झालीमठ बस्ती के 13 परिवारों की किया जाएगा विस्थापित


रुद्रप्रयाग : अगस्त्यमुनि ब्लॉक के तल्लानागपुर के ग्राम पंचायत सारी के भूस्खलन प्रभावित झालीमठ बस्ती के 13 परिवारों को अन्यत्र विस्थापित किया जाएगा। शासन से विस्थापन की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसके तहत पर तहसील स्तर पर जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यहां बीते वर्ष फरवरी में हुए भूस्खलन से एक घर, गोशाला व शौचालय क्षतिग्रस्त हो गए थे।बीते वर्ष 28 फरवरी को झालीमठ बस्ती के घरों के नीचे से भूस्खलन हो गया था। यहां तीन भवनों का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया था जबकि अन्य कई मकानों पर दरारें पड़ गईं थी। प्रशासन द्वारा बस्ती में निवास करने वाले 22 परिवारों में 11 को पंचायत भवन, स्कूल में शिफ्ट किया गया था। साथ ही राजस्व विभाग के साथ भू-वैज्ञानिकों ने पूरे क्षेत्र का भू-गर्भीय सर्वेक्षण कर प्रभावित क्षेत्र के 13 परिवारों को विस्थापन के लिए चिन्हित कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी।जिला प्रशासन द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए अब शासन स्तर पर विस्थापन प्रक्रिया को हरी झंडी मिल गई है। साथ ही प्रति परिवार को अन्यत्र विस्थापित करने के लिए 4 लाख 50 हजार रुपये भी स्वीकृत किए गए हैं।