Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 8:08 am IST


उत्तराखंड: अपने ससुराल में एक्टर संजय मिश्रा, पहाड़ी गीतों पर जमकर किया डांस


'आंखों देखी' के बाबूजी हों या फिर ‘कड़वी हवा’ का नेत्रहीन बूढ़ा बाबा, संजय हर किरदार में भीतर तक उतर जाते हैं। पर्दे पर वह आपको जितना हंसाते हैं, उतना ही रुलाते भी हैं। अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लेने वाले संजय मिश्रा इन दिनों उत्तराखंड में हैं। पिछले दिनों वो मर्चुला में सब्जियां उगाते, घर बनाते दिखे थे। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले संजय मिश्रा उत्तराखंड की वादियों से पल-पल का अपडेट दे रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने उत्तराखंड पुलिस के मिशन हौसला की तारीफ में भी एक वीडियो पोस्ट किया था।