सोनू सूद पर टैक्स चोरी का बड़ा आरोप लगाया गया है। उनपर 20 करोड़ की चोरी का आरोप लगा है। बता दें, तीन दिनों तक चली आयकर विभाग (Income Tax) की छापेमारियों के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes-CBDT) द्वारा यह आरोप लगाया गया है। खबरों के मुताबिक सोनू सूद पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी संस्थाओं से गलत तरीके से ढेर सारे पैसे लिए हैं. ऐसे बोगस लोन और बोगस बिलिंग के कई दस्तावेज उनके ठिकानों से पाए गए हैं। साथ ही आयकर विभाग ने 1 करोड़ 8 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं।