पौड़ी : पौड़ी जिले के यमकेश्वर तहसील में देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया। बिनक गांव में घर की दीवार ढहने से जहां एक महिला की मौत मबले में दबने से हो गई, वहीं कम से कम एक दर्जन से अधिक रिहायशी भवन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इन परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर शिफ्ट कर दिया है। बारिश से तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में नुकसान हुआ है। बारिश से यमकेश्वर क्षेत्र की दस सड़कों पर यातायात ठप हो गया है। पूर्ति महकमे को प्रभावित क्षेत्र में रसद की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। यमकेश्वर क्षेत्र में शुक्रवार को रात से सुबह तक 128 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। डीएम ने बताया कि रिहायशी भवन की दीवार ढहने से बिनक गांव निवासी दर्शनी देवी 70 साल की मलबे में दबने से मौत हो गई। अन्य किसी जनहानि की सूचना नहीं है। बारिश के कारण बूंगा गांव में सबसे अधिक 5, पंबा व बैरागढ़ में 3-3, बिनक और आवाई में 1-1 रिहायशी भवन क्षतिग्रस्त हो गया। इन सभी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही महेड़ा , बैरागढ़ में 3-3, उमरौला में 2, मराल, पटना, बूंगा, बिथ्याणी, बडोली में 1-1 गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई। गोशालाओं के टूटने और मलबे में दबने से दबोगी, कांडई, मराल और बडोली बड़ी में भैंस,बैल व गायों की मौत भी हो गई।