चंपावत : टनकपुर में 4.85 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी देवेंद्र पिंचा के निर्देश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार देर शाम पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मनिहारगोठ बैरियर पर चेकिंग के दौरान दोनों खटीमा, उधम सिंह नगर निवासी तसब्बर पुत्र पप्पू अंसारी के पास से 2.35 ग्राम और दिलदार सलमानी पुत्र शमशाद सलमानी के पास से 2.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बताया पकड़े गए दोनों युवकों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।