Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Mar 2023 4:34 pm IST


चारधाम यात्रा में यातायात दबाव करने की रणनीति तैयार


चारधाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश में यातायात दबाव कम करने के लिए निदेशालय स्तर पर नई रणनीति बनाई गई है। इस बार बरेली, लखनऊ रूट के वाहनों को ऋषिकेश में एंट्री नहीं मिलेगी। उन्हें गरुड़चट्टी से वाया चीला सड़क मार्ग से भेजा जाएगा। जबकि, दिल्ली रूट के वाहनों को ऋषिकेश होते हुए वाया हरिद्वार रवाना किया जाएगा।इन सब व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए ऋषिकेश को ट्रैफिक सर्किल बनाकर इसकी नोडल अफसर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय को नियुक्त किया गया है। यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि पिछले साल चारधाम यात्रा में 45 लाख से भी ज्यादा लोग आए थे। इस बार यह संख्या और भी अधिक हो सकती है। ऋषिकेश इस यात्रा का अहम पड़ाव होता है। लिहाजा, यहां पर यातायात दबाव भी बेहद अधिक रहता है।