ढाई साल से बंद पड़ी जेट एयरवेज़ का 2022 की पहली तिमाही में दोबारा शुरू होगा परिचालन
कालरॉक-जालान कंसोर्टियम के अग्रणी सदस्य मुरारी लाल जालान ने कहा है कि 2022 की पहली तिमाही में जेट एयरवेज़ की घरेलू उड़ानों का परिचालन दोबारा शुरू किया जाएगा। इसके अलावा छोटी दूरी की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें तीसरी/चौथी तिमाही में शुरू होंगी। गौरतलब है कि एयरलाइन ने वित्तीय संकट के कारण अप्रैल 2019 में परिचालन रोक दिया था।