Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jul 2021 3:05 pm IST


युवाओं ने आबकारी विभाग के साथ किए कच्ची शराब के ठिकाने ध्वस्त


क्षेत्र में पैर पसार रहे कच्ची शराब के कारोबार के खिलाफ ग्रामीण युवा व पंचायत जनप्रतिनिधि मुखर हो गए हैं। डुंडा क्षेत्र में युवाओं ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर कच्ची शराब के ठिकाने ध्वस्त किए। वहीं बड़कोट क्षेत्र में पंचायत जनप्रतिनिधियों ने सीओ को ज्ञापन सौंप कच्ची शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। बृहस्पतिवार को डुंडा के धनारी क्षेत्र में युवाओं ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर खोलिया, थाती, कलीगांव, भवानगांव, इड़गांव के जंगलों में संचालित हो रहे कच्ची शराब के ठिकानों को ध्वस्त किया। ग्रामीण युवा जगवीर चौहान के नेतृृत्व में युवाओं ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान शुरू किया है। युवाओं ने जंगल में संचालित हो रही चार भट्टियों को ध्वस्त किया।