Read in App


• Wed, 3 Jul 2024 3:51 pm IST


पौड़ी मार्ग की रोडवेज बसों का बढ़ा किराया, नजीबाबाद और कोटद्वार जाना महंगा


राष्ट्रीय राजमार्ग 119 यानि पौड़ी मार्ग पर टोल चालू होने का असर रोडवेज यात्रियों की जेब पर भी पड़ने लगा है। अब मेरठ से नजीबाबाद और कोटद्वार जाने वाले यात्रियों को को पुराने किराये के मुकाबले 3 रुपये अधिक देने होंगे। रोडवेज ने बढ़ा किराया इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) में फीड कर दिया है। बढ़े किराये से यात्रियों की जेब पर रोजाना हजारों रुपये का अतिरिक्त भार बढ़ेगा।एनएचएआई ने पौड़ी मार्ग पर छोटा मवाना बाईपास और बिजनौर से आगे भनेड़ा में टोल प्लाजा स्थापित किया है। इस टोल पर नजीबाबाद जाते समय रोडवेज बसों पर 145 रुपये और 24 घंटे के अंदर वापसी पर 220 रुपये टोल लिया जा रहा है। इसके चलते रोडवेज ने भी नजीबाबाद और कोटद्वार जाने वाली बसों का किराया 3 रुपये प्रति यात्री बढ़ा दिया है। अब मेरठ से नजीबाबाद जाने वाले यात्रियों को 167 रुपये की बजाय 170 रुपये और कोटद्वार जाने के लिए 207 रुपये की बजाय 210 रुपये देने होंगे। ईटीएम में भी किराये को फीड करा दिया है। आरएम संदीप नायक ने बताया कि पौड़ी मार्ग पर भनेडा में टोल लागू होने बसों पर 220 रुपये का भार बढ़ गया है। इसके चलते नजीबाबाद और कोटद्वार के किराये में 3 रुपये की वृद्धि की गई है।

बिजनौर जाने वाली बसों में नहीं बढ़ा किराया: रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि मेरठ से बिजनौर जाने वाली बसों में किराया नहीं बढ़ाया गया है। बिजनौर जाने वाली बसें वाया मवाना होकर जाती हैं और टोल छोटा मवाना बाईपास पर स्थापित किया गया है। बिजनौर जाने वाली बसों को टोल नहीं देना पड़ रहा है। इसके चलते मेरठ से बिजनौर का किराया यथावत रहेगा।