Read in App


• Fri, 28 May 2021 9:07 am IST


ऑक्सीमीटरों की हुई जांच, रिपोर्ट पर फैसला आज


अल्मोड़ा-कोविड काल में जिले के विधायकों की ओर दी गई विधायक निधि से खरीदे गए खराब रीडिंग देने वाले ऑक्सीमीटरों की प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जांच की गई। सीडीओ नवनीत पांडे का कहना है कि शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में होने वाली समिति की बैठक में जांच रिपोर्ट रखी जाएगी। इसी के बाद फैसला लिया जाएगा।मालूम हो कि विधायक निधि से 22.40 लाख रुपये से चार हजार ऑक्सीमीटर खरीदे गए थे। कोविड काल में ऑक्सीजन लेवल जांचने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को चार-चार ऑक्सीमीटर दिए जाने थे। 25 जून को विधानसभा उपाध्यक्ष व अल्मोड़ा के विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने हवालबाग में आशा कार्यकर्ताओं को सौ ऑक्सीमीटर बांट भी दिए थे। वहीं चौखुटिया में भी ऑक्सीमीटर बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन इसी बीच ऑक्सीमीटरों के गलत रीडिंग की शिकायत मिलने के बाद वितरण रोक दिया गया था।