Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Mar 2022 4:33 pm IST

जन-समस्या

लोहाघाट में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था फेल


चम्पावत: लोहाघाट में करीब चार महीने पहले लागू वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह फेल हो गयी है। प्रशासन और पुलिस को यातायात सही ढंग से सुचारु करने का विकल्प नहीं मिल पा रहा है। जिससे आए दिन हाईवे समेत आंतरिक मार्ग में जाम के हालात पैदा हो गए हैं। करीब चार महीने पहले लोहाघाट नगर के तत्कालिक एसडीएम केएन गोस्वामी ने नगर में टैफिक व्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए वन ट्रैफिक प्लान किया था। कहा गया था कि जाम की समस्या से निजात दिलाने और नगर को भविष्य में स्मार्ट सीटी बनाने के लिए यातायात व्यवस्था का सरलीकरण करना जरुरी है। लेकिन एसडीएम के स्थानांतरण के बाद नगर की वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था का स्वरुप धीरे-धीरे फिर पुराना ढांचे में तब्दील हो गया है। जाम लगने से आए दिन स्कूली बच्चों, शिक्षकों और पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है।