Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jul 2021 8:13 pm IST


लैंगिक असमानता को दूर करेगी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना ...रेखा आर्य



हरिद्वार। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि  मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, प्रसव उपरांत मां और नवजात बच्चियों को स्वच्छ, स्वस्थ व पोषक जीवन देने के साथ लैंगिक असमानता को दूर करने के सहायक होगी। बाल विकास परियोजना बहादराबाद प्रथम की ओर से बहादराबाद में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को किट वितरण करने के दौरान मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि बेटियां हमारी शान है और अभिमान भी। बेटियों से ही संसार संचालित होता है। बताया कि सरकार मातृ शक्तियों को बच्चे के साथ स्वच्छ और स्वस्थ रखना चाहती है, इसी क्रम में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है। बताया कि वैष्णवी किट से इसकी शुरुआत की गई थी, जो इसका मिनी रूप थी। उन्होंने कहा कि समाज मे बेटी के बारे में गलत धारणा है कि बेटी इज््ज़त है और बेटों के लिए संपत्ति। कहा कि अब हमें यह धारणा बदलनी है, बेटियां हमारी इज््ज़त भी है और उसकी संपत्ति भी । उन्होंने सरकार की बेटी पैदा होने पर 11 हज़ार की धनराशि वाली योजना का जिक्र किया और कहा कि यह सिर्फ हमारी सरकार ने किया। उन्होंने महिलाओ से अपनी बच्चियों को सुरक्षित वातावरण देने की अपील ली। इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने करीब 100 महिलाओ को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना किट वितरित की। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की विकास परक योजनाओ का लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिल रहा है। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी देव सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल, ग्राम प्रधान सुनीता राणा, सभासद गरिमा सिंह, मंडल अध्यक्ष शीतल पुंडीर, अध्यक्ष दुग्ध संघ हरिद्वार डा.रणवीर सिंह, विमला, संतोष सैनी, रजनी वर्मा, मन्नू रावत, रीना गुप्ता आदि मौजूद रहे।