Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 12:44 pm IST


बिना अनुमति मेला आयोजन पर मंदिर समिति पर केस


उत्तरकाशी-थाना पुलिस ने बिना अनुमति के मां रेणुका देवी मंदिर समिति चपटाड़ी और सरनौल की ओर से मेले का आयोजन कर भीड़ जुटाने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर समिति व मेला आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष डीएस कोहली ने बताया कि मां रेणुका देवी मंदिर समिति चपटाड़ी और सरनौल ने क्रमश: 3 व 4 जून को मेले का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग बिना फेस मास्क के शामिल हुए और उन्होंने सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी में सभी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम प्रतिबंधित किए गए हैं। अपरिहार्य स्थिति में ऐेसे आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि समिति के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर आईपीसी और आपदा प्रबंधन एक्ट से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।