बागेश्वर। स्कूल लीडरशिप अकेडमी सीमेट उत्तराखंड द्वारा नीपा नई दिल्ली के सहयोग से तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया है। इसमें जनपद के बलवंत सिंह कालाकोटी प्रधानाध्यापक राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर प्रतिभाग करेंगे। जिसका आयोजन 20 नवंबर से 22 नवंबर तक एससीईआरटी के देहरादून के ऑडिटोरियम हाल में होना है। सेमिनार में प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व में विद्यालय में किया जा रहे नवाचारी कार्यक्रम, उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन, शोध पत्र, सफलता की कहानी, शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन, बाल केंद्रित शिक्षण एवं मूल्यांकन, स्मॉल स्कूल प्रबंधन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे प्रयास, शिक्षण अधिगम में आईसीटी का प्रयोग, विद्यालय रूपांतरण जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों में शोध पत्र, लेख , वीडियो प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसमें उत्तर भारत के 10 राज्यों से प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य विद्यालय विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को प्रस्तुत करेंगे। जनपद बागेश्वर से एकमात्र प्रधानाध्यापक कालाकोटी प्रतिभाग कर रहे हैं। उनके द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु वातावरण निर्माण में विद्यालय द्वारा किए गए प्रयास विषय पर तैयार लेख एवं वीडियो के माध्यम से अपने कार्यों को प्रस्तुत किया जाएगा।