अल्मोड़ा। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण (डीडीए) को समाप्त करने की मांग के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।
धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि तीन साल पूर्व प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरे पर्वतीय क्षेत्रों में प्राधिकरण लागू किया लेकिन लोगों के विरोध के बावजूद इसे खत्म नहीं किया जा रहा है। डीडीए को स्थगित करना सरकार की षड्यंत्रकारी नीति है। समिति सदस्य हर्ष कनवाल ने कहा कि जब से प्रदेश की भाजपा सरकार ने डीडीए लागू किया तब से समिति लगातार आंदोलन कर रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।