उत्तराखंड अंडर 25 क्रिकेट टीम में टिहरी के संजीत सजवाण ने दमदार प्रदर्शन किया है. संजीत सजवाण के प्रदर्शन से उनके क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं. संजीत सीके नायडू अंडर- 25 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम में शामिल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 6 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 495 रन बनाकर 20 खिलाड़ियों को स्टंप और कैच आउट किया..जौनपुर विकासखंड के दूरस्थ बेल गांव में आनन्द सिंह सजवाण के घर जन्मे संजीत सजवाण ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव से करने के बाद उच्च शिक्षा मसूरी से प्राप्त की. संजीत सजवाण तीन बहनों के साथ सबसे बड़े भाई हैं. उनके पिता गांव में ही खेती बाड़ी कर परिवार की जीविका चलाते हैं. संजीत को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. जिसके लिए उनके पिता आन्नद सिंह सजवाण ने भी बेटे का साथ दिया. उन्होंने हर कदम पर संजीत का हौसला बढ़ाया.