Read in App


• Sun, 27 Jun 2021 7:47 am IST


श्री देवसुमन विवि ने जारी नहीं किया 700 छात्रों का परीक्षा परिणाम


डीएवी कॉलेज के छात्रसंघ ने आरोप लगाया है कि श्री देवसुमन विवि की ओर से अभी तक बीए प्रथम वर्ष के करीब 700 छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया है। इस संबंध में शनिवार को संघ की ओर से विवि के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पारस गोयल ने कहा कि लंबे समय से बीए प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम न आने से छात्रों के भविष्य पर संकट मंडराने लगा है। इस संबंध में कई बार विवि से मांग की गई, लेकिन छात्रों की परेशानी को अनदेखा किया जा रहा है।