Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Mar 2023 11:15 am IST


उत्तराखंड विधानसभ सत्र का तीसरा दिन हंगामे के साथ शुरु


उत्तराखंड विधानसभ सत्र का आज तीसरा दिन है। भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विधानसभा के बाहर कांग्रेस के विधायकों का प्रदर्शन जारी है। सदन के अंदर भी विपक्ष की ओर से नियम 310 के तहत भर्ती प्रकरण को उठाया जाएगा।कांग्रेस भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग की कर रही है। वहीं आज बुधवार को भराड़ीसैंण विधानसभा में धामी सरकार का बजट पेश होगा। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर दो बजे बजट पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है। प्रदेश मंत्रिमंडल बजट प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका है।इससे पहले उत्तराखंड बजट सत्र के दूसरे दिन विधायी कार्य के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। वहीं, कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के तेवर तल्ख नजर आए। सबसे पहले विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और भर्ती घोटाला और गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सदन में खूब हंगामा किया।