Read in App


• Fri, 28 May 2021 4:45 pm IST


18 प्लस का नहीं हुआ वैक्सीनेशन


रुद्रप्रयाग-जिले में भले ही कई जगहों पर टीकाकरण प्रक्रिया जारी है किंतु 18+ में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है जिस कारण शुक्रवार को इस उम्र के लोगों को टीका नहीं लग सका। वहीं 45+ में पर्याप्त टीका मौजूद है। शुक्रवार को 18+ के लोगों को वैक्सीन न होने की जानकारी पहले ही मिल गई जिस कारण टीकाकरण केंद्रों पर युवा मौजूद ही नहीं थे जबकि 45+ में जिले में पर्याप्त वैक्सीन है। इस उम्र के लिए अभी स्वास्थ्य विभाग के पास 5 हजार टीके उपलब्ध हैं।