Read in App


• Mon, 30 Oct 2023 1:46 pm IST


रामनगर में बाघ ने मजदूर पर घात लगाकर किया हमला, गंभीर घायल



रामनगर: कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले मोहान क्षेत्र में बाघ ने एक श्रमिक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि श्रमिक सड़क निर्माण का कार्य करता है, आज घर पर खाना बनाने के लिए नल पर गया था तभी बाघ ने उस पर घात लगाकर हमला किया. श्रमिक के सिर और कान पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं आसपास के लोगों और वन कर्मचारियों ने घायल श्रमिक को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
53 वर्षीय हरलाल सिंह निवासी बरकीडांडी सितारगंज जीआईडी कंपनी में श्रमिक पद पर कार्यरत है और वर्तमान में इस कंपनी का मोहान क्षेत्र में एक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि श्रमिक अपने घर के पास मोहान नर्सरी के पास में नल से पानी भरने के लिए गया था, तभी अचानक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं आसपास के लोगों और वन कर्मचारियों ने घायल श्रमिक को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.