बॉलीवुड
एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी
प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई अपडेट्स शेयर करती हैं। अब करीना ने
इंस्टाग्राम पर को-स्टार विजय वर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। दोनों वेब सीरीज
डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स में एक साथ नजर आएंगे।
तस्वीर को शेयर
करते हुए करीना कपूर ने लिखा, "अच्छा
विजय क्या आप मेरे मेसेज पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं? @itsvijayvarma
#DSX शूट"। इस
पोस्ट पर विजय
ने जवाब दिया, "हाँ,
उनमें से ज्यादातर
नवाब साहब और नैनी नामक किसी व्यक्ति से थे"। इस पर
अर्जुन कपूर ने हंसते
हुए रिप्लाई दिया है,
"फिर तो वह
बहुत ज्यादा जान जाएगा"।