महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, अल्मोड़ा की ओर शुक्रवार को राजकीय किशोरी गृह बख में स्वच्छता पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बालिकाओं को सेनेटरी पैड एवं स्वच्छता कीट का वितरण किया गया।इस मौके पर स्वच्छता की थीम पर आधारित निबंध व पेटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। महिला चिकित्सक डॉ. कोमल ने बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, आसपास की स्वच्छता के संबंध में जानकारी प्रदान की। जिला प्रशासन के सहयोग से संजीवनी संस्था के माध्यम से इस संस्थान में स्थापित इन्सीनेटर मशीन के उपयोग की जानकारी संस्था में निवासरत बालिकाओं को स्वेता उपाध्याय द्वारा दी गयी। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहॉ, जिला समन्वय मंजू पांडे, अधीक्षिका मंजू उपाध्याय, अभिलाषा तिवारी आदि मौजूद रहे।