Read in App


• Mon, 20 May 2024 11:03 am IST


कुमाऊं कमिश्नर पहुंचे चंपावत के दूरस्थ जनजाति खिरद्वारी क्षेत्र,जाना ग्रामीणों का हाल चाल


चंपावत। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हमेशा से अपनी अलग कार्यशाली के लिए जाने जाते रहे हैं. कुमाऊं कमिश्नर इस बार चंपावत जनपद के दूरस्थ क्षेत्र खिरद्वारी जनजाति के बीच पहुंचे. उनकी जीवन शैली देखी और हालचाल जाना. जनजाति के लोग कुमाऊं कमिश्नर को अपने बीच देख अचरज में पड़ गए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के घर-घर जाकर हाल जाना व उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही जूनियर हाईस्कूल में ग्राम पंचायत पोथ के खिरद्वारी सहित लोडीयालसेरा, फुरक्याझाला, कोटकेंद्री के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. गांव के भ्रमण के दौरान आयुक्त कुमाऊं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत की गई. इस दौरान उन्होंने गांव के सबसे बुजुर्ग दंपति के घर जाकर उनके साथ बैठकर उनसे बातचीत करते हुए उनकी बोली भाषा, इतिहास व जीवन शैली के बारे में जानकारी ली. भ्रमण के दौरान आयुक्त ने कहा कि इस गांव की हर एक समस्या का नियत समय पर समाधान करते हुए इन्हें समाज की मुख्य धारा में ले जाने का कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में आयुक्त ने मुख्य तौर पर सड़क सुविधा, गांव में हाईस्कूल खोले जाने, ग्रिड से विद्युतीकरण कराए जाने, एएनएम की नियमित तैनाती किए जाने की गांव वालों की मांग व समस्या पर संबंधित विभागों से की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.

मंडलायुक्त ने जांची सारी सुविधाएं: गांव की आंगनबाड़ी में 12, राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 18 तथा जूनियर हाई स्कूल में 12 बच्चे अध्यनरत हैं. शत प्रतिशत बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा रहा है. पशुपालन, उद्यान एवं कृषि आदि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है. गांव में 35 में से 05 परिवारों को सोलर लाइट की सुविधा दी गई है. 30 परिवारों हेतु सोलर लाइट स्वीकृति मिल गई है. शीघ्र ही इन घरों में भी सोलर लाइट लग जाएगी. 7 बच्चे जिनके आधार न होने के कारण छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल रहा था, उनके आधार कार्ड बन गए हैं. अब बैंक खाता खोले जाने की कार्रवाई गतिमान है.