Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jul 2023 10:40 am IST


BKTC के मोबाइल बैन के फैसले पर गणेश गोदियाल का तंज, कहा- VIP लोगों को छूट देने से पैदा हुए ये हालात


कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मोबाइल प्रतिबंध पर कटाक्ष किया है. गणेश गोदियाल का कहना है कि इससे पहले मंदिर समिति की ओर से वीआईपी और वीवीआईपी के आगमन पर नियमों को ताक पर रखकर केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में मोबाइल और कैमरे ले जाने दिए गए. जिस कारण अब मंदिर समिति को मोबाइल प्रतिबंध का फैसला लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वीआईपी लोगों को छूट दी गई तभी इस तरह के हालात बने.गणेश गोदियाल ने कहा कि यह नियम पहले से ही बना था कि केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर गर्भगृह में कोई भी व्यक्ति अंदर जाकर रिकॉर्डिंग नहीं कर सकता है. लेकिन उच्च पदों पर बैठे लोग कैमरे लेकर अंदर गए, इसके अलावा वहां के अधिकारियों ने गर्भगृह के साथ अपनी अपनी फोटो खिंचवाकर बाहर भेजी, तब से आम लोगों ने भी गर्भगृह में जाकर फोटोग्राफी और रिकॉर्डिंग करनी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि जब उच्च पदों पर बैठे लोग इस तरह का कार्य करते हैं. तब आम लोग भी उनका अनुसरण करते हैं. अब बीकेटीसी ने वहां पर बोर्ड लगा दिए हैं कि यहां फोटोग्राफी वर्जित है तो उससे प्रतीत होता है कि वह अपनी इस भूल को महसूस कर चुके हैं.