Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Apr 2022 12:17 pm IST


व्यायाम शिक्षक नेगी राष्ट्रीय कबड्डी निर्णायकों के पैनल में शामिल


राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाखचौरा के व्यायाम शिक्षक मनोज नेगी को राष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर के लिए निर्णायकों के पैनल में शामिल किया गया है। वर्तमान में नेगी उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन की तकनीकी टीम के अध्यक्ष भी हैं। उनके पैनल में शामिल होने पर शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के अपर सचिव देवराज चतुर्वेदी की ओर से उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के सचिव चेतन जोशी को 4 अप्रैल को जारी पत्र में राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जाखचौरा टिहरी के शिक्षक मनोज नेगी को राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों के पैनल में शामिल किया गया है। मनोज स्वयं भी एक बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने कई बार राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल स्पर्द्धा में प्रतिभाग किया है। पैनल में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि टिहरी समेत उत्तराखंड की कबड्डी की प्रतिभाओं को निखारने के लिए कार्य किया जाएगा। पत्र में बताया गया कि मनोज 29 अप्रैल से 5 मई तक राष्ट्रीय स्तर पर जैन यूनिवर्सिटी बेंगलुरु कर्नाटक में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया विवि प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शिरकत करेंगे। मनोज की उपलब्धि पर उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक शिक्षक महासंघ के संयोजक मलनयन रतूड़ी, राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक यशपाल रावत, खेल प्रशिक्षक महेश पालीवाल, विनोद नेगी, सतीश बलूनी, दिनेश रावत, कमल थपलियाल आदि ने खुशी जताई है।