Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Feb 2022 10:58 am IST


जिलाधिकारी ने की निर्माण कार्य योजनाओं की समीक्षा


उत्तरकाशी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को एनआईसी कक्ष में शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य योजनाओं की समीक्षा बैठक ली l उन्होंने जनपद के सभी प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालयों में निर्माणाधीन और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन कार्यों की प्रगति को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिये  उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों संबंधित व्यवस्थाओं का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर लिया जाए। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट पर अंसन्तोष प्रकट करते हुये तत्काल सही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए।