Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Apr 2023 11:16 am IST

राजनीति

तो क्या इन पैतरों से बच सकते हैं अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जानिए क्या है उनपर आरोप...?


डल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से अफेयर को छिपाने के लिए पैसों का भुगतान करने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की तैयारी हो रही है। 

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के बचने की पूरी संभावना है। क्योंकि, डोनाल्ड ट्रंप पर जो आरोप लगे हैं, वह कानूनी तौर पर मजबूत नहीं हैं और उनमें ट्रंप को दोषी ठहराने के लिए खासा मुश्किलों का सामना करना होगा। पहला ये कि, ट्रंप के खिलाफ जो आरोप तय किए गए हैं, वह अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। 

दूसरा कि, डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उनके पूर्व अटॉर्नी माइकल कोहेन की गवाही अहम होगी। कोहेन फिलहाल टैक्स में गड़बड़ी के आरोप में जेल में बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल कोहेन का दावा है कि ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स को जिन पैसों का भुगतान किया, उन्हें कानूनी फीस बताकर अपनी कंपनी से भुगतान प्राप्त कर लिया था। 

वहीं इस तरह ये सिर्फ दस्तावेजों में गड़बड़ी का मामला बनता है। ट्रंप पर यह भी आरोप लग सकते हैं कि, उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रचार कानून का उल्लंघन किया।