Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Feb 2022 8:00 am IST


ड्रोन अब अपराधियों को ढूंढ़ने के साथ मरीजों को पहुंचाएगा दवाएं


अब ड्रोन तकनीक की उपयोगिता और बढ़ने जा रही है। सुरक्षा, राहत-बचाव और निगरानी में इसके बेशुमार फायदे तो हैं कि अब ड्रोन तकनीक की मदद से दूर-दराज के क्षेत्रों में मरीजों को जीवन रक्षक दवाएं और वैक्सीन भी भेजी जाएगी। उत्तर प्रदेश में इसकी शुरूआत होने जा रही है। अभी पुलिस विभाग इसका प्रयोग छिपे हुए अपराधियों को ढूंढ़ने और मेला आदि में भीड़ नियंत्रण में कर रही है। अब पुलिस विभाग के साथ-साथ दूसरे विभागों में भी इसका उपयोग किया जाएगा। राजधानी लखनऊ में स्थित पुलिस मुख्यालय में ड्रोन तकनीक विषय पर आयोजित विशेष कार्याशाला में एक दर्जन से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इन्होंने अपने-अपने प्रस्ताव पेश किए। कार्यशाला में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में, बिहार में शराब बंदी के संबंध में नाइट विजन डिवाइस, कृषि कार्यों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव व विभिन्न सर्वे में इसके प्रयोग से मिली सफलता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।