बागेश्वर-कोरोना काल में भी सरकार के माध्यम से किसी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं होने से आक्रोशित फड़ व्यवसायियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बागनाथ फड़ व्यवसाय कल्याण समिति ने एसडीएम योगेंद्र सिंह के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में तत्काल आर्थिक मदद मुहैया कराने की मांग की है।