बागेश्वर: जल जीवन मिशन के तहत प्रथम चरण का काम कर चुके ठेकेदार अब बिल के भुगतान के लिए तरस गए हैं। बता दें, कि विभाग ने बिल की 25 प्रतिशत राशि को थर्ड पार्टी की जांच के लिए रोका है, परंतु महीनों बीत जाने के बाद भी उन्हें रूका धन नहीं दिया जा रहा है जिससे ठेकेदार परेशान हैं। थर्ड पार्टी की जांच कराने के बाद भी भुगतान नही हुआ है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि पूर्व में निविदा के बाद पाइपों की कीमतों में बढ़़ोत्तरी हुई, जिससे ठेकेदारों को नुकसान उठाना पड़ा।