Read in App


• Sat, 17 Feb 2024 2:00 pm IST


फर्जी आईडी बना अपलोड किया महिला का अश्लील वीडियो, जांच में जुटी पुलिस


हरिद्वार के रुड़की में एक महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने अपने रिश्तेदार पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने और अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

 रुड़की निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है, जिसके बाद परिचितों को फ्रेंड लिस्ट में शामिल किया गया. वहीं कुछ दिन बाद अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड किया गया. वहीं महिला के किसी रिश्तेदार ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाने की जानकारी दी, जिसपर उसने फर्जी फेसबुक आईडी पर मैसेंजर में आईडी बंद करने को कहा. पीड़ित महिला का आरोप है कि मैसेज में आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की. महिला का आरोप है कि वह लगातार फेसबुक आईडी पर अश्लील वीडियो डाल रहा है.