Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 13 Aug 2021 3:38 pm IST


मनसा देवी का उड़न खटोला का संचालन शुरू कराने की मांग को लेकर धरना



हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर और यात्रियों को सेवाएं देने वाले उड़न खटोला का संचालन शुरू करने की मांग को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने शुक्रवार को धरना देते हुए प्रदर्शन किया।
 इस प्रदर्शन के दौरान अपर रोड मोती बाजार सहित आसपास के सैकड़ों व्यापारी, प्रसाद विक्रेता एवं मां मनसा देवी के आस्थावान श्रद्धालु शामिल हुए। 
इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि विगत 4 माह से बंद पड़े रोपवे (उड़न खटोला) के कारण हजारों व्यापारियों, प्रसाद विक्रेताओं के परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं, कोई सुनने वाला नहीं है स्थानीय प्रशासन नगर निगम सहित उत्तराखंड शासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है, मां के लाखों भक्त निराश एवं हताश होकर वापस चले जाते हैं यह कैसी हिंदू विरोधी मानसिकता की सरकार है, उन्होंने कहा कि आज यह सांकेतिक धरना शासन-प्रशासन नगर निगम का ध्यान आकृष्ट करवाने हेतु लगा रखा है अब इसके बाद क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जाएगा।