Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Oct 2022 9:30 pm IST


सोमेश्वर में पकड़ा गया 300 टिन अवैध लीसा , आरोपी गिरफ्तार


सोमेश्वर के बामनीगाड़ से हल्द्वानी जा रहे एक कैंटर से 300 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये लीसे की कीमत करीब 9 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

सोमेश्वर पुलिस ने बीते रविवार देर रात क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मनान के पास बामनीगाड़ रोड से आ रहे कैंटर यूके 04 सीबी 3846 को रोककर चेक किया गया। चालक पूरन सिंह पुत्र भ्यूराज सिंह, निवासी गजार कस्यालेख, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के कब्जे से वाहन में लदे 300 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार बरामद लीसे की कीमत करीब 9 लाख रुपये आंकी गई। मौके पर पुलिस ने लीसे को सील कर आरोपी के खिलाफ धारा 26/42 वन अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही वाहन सीज की कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि चालक पूरन सिंह लीसे को बामनीगाड़ क्षेत्र से इकट्ठा करके अधिक लाभ कमाने के लिए बेचने हल्द्वानी ले जा रहा था, जो चेंकिग के दौरान गिरफ्त में आया। पुलिस टीम में कांस्टेबल गोपाल गिरी, श्रवण सैनी, विरेंद्र चंद्र, सूरज सिंह आदि रहे।