Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Apr 2022 4:51 pm IST


अंत्योदय परिवारों को हर साल मिलेंगे तीन मुफ्त सिलिंडर


खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पेट भरना ही सरकार का काम नहीं है। सरकार का मकसद पोषण देना भी है। इस कारण फोर्टिफाइड चावल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय परिवारों को मुफ्त में तीन घरेलू सिलिंडर देने की योजना भी शुरू करने जा रही है।

शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य गोविंदपुरी की राजीव नगर बस्ती में सरकार की ओर से प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में शुरू की गई फोर्टिफाइड योजना का शुुभारंभ करने के लिए आई थीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की ओर से पोषणयुक्त चावल बांटने की योजना शुरू की गई है। यह चावल लाभार्थियों का पेट तो भरेगा ही। इससे उनको और अधिक ताकत भी मिल सकेेगी। आने वाले समय में राशन की दुकानों से हर वह सामान उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा जो एक परिवार की जरूरत होता है। इसमें नमक से तेल आदि भी शामिल रहेगा। इस दौरान मंत्री ने अपने हाथों से फोर्टिफाइड चावल का वितरण लाभार्थियों को किया। उन्होंने सस्ता गल्ला विक्रेताओं को दिसंबर तक का भाड़ा भी जारी करने की बात कही। कहा कि डीएसओ के खाते में इसका पैसा भेज दिया गया है। इस मौके पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, पीएस पांगती, बीएल राणा, क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी एमएस रावत, पूर्ति निरीक्षक पूनम सैनी, संदीप नेगी, भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी, रेवाधर आदि मौजूद रहे।