Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Aug 2021 10:43 am IST

ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री धामी आपदा प्रभावित जिले पिथौरागढ़ के दौरे पर


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्र जामुनी व तोक सिराओडार गांव का हवाई सर्वेक्षण करते हुए एसएसबी कैंप में आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे।  इसके बाद धारचूला के स्थानीय लोगों से भी सीएम की मुलाकात होगी। धारचूला से सीएम ऊधम सिंह नगर पहुंचेंगे, जहां दोपहर 3:00 बजे बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ करने के बाद जनता मिलन कार्यक्रम करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे जनता मिलन व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ भेंट करेंगे। रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री अपने निजी आवास में करेंगे। वही 1 सितंबर को सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री बूथ सत्यापन कार्यक्रम में लेंगे। इसके बाद खटीमा गोलीकांड की 26 वीं बरसी पर निर्माणाधीन शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन व पुष्पांजलि करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री चंपावत जाएंगे। चंपावत में जग बूडा पुल से बनबसा तक रोड शो करेंगे सीएम वहीं विधानसभा क्षेत्र चंपावत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।