Read in App


• Thu, 1 Apr 2021 3:40 pm IST


महाकुंभ स्नान के लिए टीएचडीसी छोड़ेगी 300 क्यूमेक्स पानी


टिहरी-हरिद्वार महाकुंभ में स्नान के लिए पर्याप्त पानी छोड़ने के लिए टीएचडीसी ने तैयारी कर ली है। टीएचडीसी अप्रैल में होने वाले शाही स्नानों के दिन 300 क्यूमेक्स पानी छोड़ेगी। टीएचडीसी वर्तमान में 140 क्यूमेक्स पानी छोड़ रही है, लेकिन शाही पर्वों पर होने वाले स्नान के लिए दोगुना पानी झील से छोड़ा जाएगा।
टीएचडीसी इंडिया हरिद्वार में विभिन्न पर्वों पर होने वाले स्नानों के लिए पानी छोड़ता है, लेकिन इस बार हो रहे महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान के लिए दोगुना पानी छोड़ेगा। हरिद्वार महाकुंभ की आधिकारिक शुरुआत मकर संक्रांति 14 जनवरी से हो चुकी है। 11 मार्च को शिवरात्रि पर पहला शाही स्नान हो चुका है। बावजूद 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या, 14 अप्रैल को बैसाखी, 27 अप्रैल को बैसाख पूर्णिमा पर आखिरी शाही स्नान की तिथियां निर्धारित हैं। ऐसे में लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के स्नान के लिए टीएचडीसी टिहरी बांध से इन पर्वों पर 300 क्यूमेक्स पानी छोड़ेगी।