Read in App


• Thu, 3 Oct 2024 2:26 pm IST


15 दिन से पानी के लिए तरह रहे 1000 से अधिक परिवार


अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से लगे स्याली, फड़का, सिमकुकुड़ी, देवली और धारम गांवों के 1000 से अधिक परिवारों को पिछले 15 दिन से पानी नसीब नहीं हुआ है। सरकार ने इलाके में जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत तो की लेकिन इसके बाद भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सीएम पोर्टल पर भी शिकायत के बाद समाधान नहीं हुआ है।स्याली, फड़का, सिमकुकुड़ी, देवली और धारम गांवों के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ था। कार्यदायी संस्था ने कुछ दिन काम करने के बाद लाइनों को आधा छोड़ दिया। ग्रामीण मुकेश लटवाल का कहना है कि पिछले 15 दिनों से उनके गांव में पुरानी पेयजल योजना से एक बूंद पानी नही टपका है।