देहरादून: उत्तराखंड में बारिश अभी होती रहेगी। हालांकि, 31 अगस्त तक मौसम साफ रहेगी। वहीं, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और एक-दो दौर की तीव्र बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में धूप खिलने के आसार हैं।