उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत ऊंचाई वाली चोटियों पर तीन दिन से बर्फ गिरने का सिलिसला जारी है।मंगलवार को सुबह से जिले में दिनभर लगातार रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिले में चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण निचले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। खराब मौसम के कारण बाजार भी सूने दिखाई दिए। सेब व अन्य नगदी फसलों के लिए बारिश और बर्फबारी नुकसानदायक बताई जा रही है। जिससे काश्तकारों की चिंता बढ़ गई है। जिले में बारिश से जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित है। खराब मौसम के बीच गंगोत्री धाम समेत मुखबा, धराली, हर्षिल, झाला, डोडीताल के साथ ही यमुनोत्री धाम, खरसाली, फतेहपर्वत, कालिंदी पर्वत, बौख टिब्बा आदि ऊंचाई वाली चोटियों पर लगातार बर्फबारी जारी है।