Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Sep 2021 8:36 am IST


26 सितम्बर को सुभाषगढ़ में होगा ब्राह्मण महाहुंकार सम्मेलन


हरिद्वार। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा द्वारा आयोजित ब्राह्मण महासम्मेलन 26 सितंबर को हरिद्वार के सुभाषगढ़ में आयोजित किया जायेगा। महासम्मेलन को भव्य व सफल बनाने की तैयारियां जोर-शोर शुरू कर दी गई हैं। इसी सम्बन्ध में आज एक बैठक तुलसी चैक स्थित कार्यालय में हुई जिसमें उत्तराखण्ड के ब्राह्मण संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन की पूरी रूपरेखा की जानकारी बैठक में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं0 विशाल शर्मा ने दी। बैठक में महासम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पं. मनोज गौतम ने कहा कि आगामी चुनावों में जो राजनीतिक दल ब्राह्मण हित के लिए कार्य करेगा, ब्राह्मण उसी का समर्थन करेंगे। इस भव्य ब्राह्मण महा सम्मेलन में परिषद पूरे तन मन धन से साथ देगी साथ ही समस्त उत्तराखंड से परिषद के सदस्य इस आयोजन में प्रतिभाग करेंगे। बैठक से पूर्व आयोजनकर्ता भगवान परशुराम चैक पहुंचे और फरसा पूजन किया। बैठक में विवेक तिवारी, जीबी पाण्डेय, ललित पाण्डेय, तरूण शर्मा, पवन पाराशर, हेम चंद्र भट्ट, डॉ. वीडी शर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, जुगुल किशोर शर्मा, जेपी जुयाल, अमित शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजकुमार शर्मा,लव शर्मा, रविन्द्र उनियाल, संदीप प्रधान, मधुकर शर्मा, मनोज भारद्वाज, कोमल शर्मा सहित प्रमुख रूप से मौजूद रहे।