Read in App


• Sat, 25 May 2024 3:34 pm IST


शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा: सोन


बागेश्वर : पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवीय प्रशिक्षण का समापन हो गया है। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सोन ने कहा कि चुनौतियों को स्वीकार करते हुए हमें शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा। डायट सभागा में आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विनय कुमार ने नवाचारों को बालकों के संस्कारों की वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किए जाने होंगे। डायट के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने पीएमश्री विद्यालयों के शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए अकादमिक उन्नयन के लिए उपाय किए जाने पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ. एचसी पोखरिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने मानसिक, स्वास्थ्य एवं व्यावहर पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक कमलेश तिवारी, आलोक पांडेय, कैलाश चंदोला, डॉ. बीडी पांडे, रवि जोशी, डॉ. सदीप कुमार, पूजा लोहनी, दीवान पछाई मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव जोशी ने किया।