कोरोना से पढ़ाई में हुए नुकसान की होगी भरपाई, स्कूलों तक जाएंगे अधिकारी
उत्तराखंड में विभागीय अधिकारी मंडल से लेकर विकासखंड स्तर पर विद्यालयों का मुआयना करेंगे। इस संबंध में शिक्षा सचिव राधिका झा ने निर्देश जारी किये हैं। इस कार्य के लिए राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सभी विद्यालयों के छात्र - छात्राओं पढ़ाई के स्तर का आकलन कर एक माह में सुधार की कार्ययोजना तैयार करेंगे।