Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 9 Aug 2021 8:27 pm IST


भेल कर्मियों का प्रदर्शन, सीएमडी को भेजा ज्ञापन


हरिद्वार। भेल कर्मचारियों की मृतक आश्रितों को नौकरी, एक करोड़ रूपये का टर्म इंश्योरेंस, केंद्रीय स्तर पर इंसेंटिव स्कीम लागू कराने, विगत वर्षो के पीपी एवम् बोनस के भुगतान जैसी समस्याओं को लेकर हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी विकास सिंह ने यूनियन के सदस्यों के साथ महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं टीएएक्स नीरज दवे के माध्यम से हरिद्वार आये भेल के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष डा.नलिन सिंघल को ज्ञापन दिया। इस दौरान विकास सिंह ने कहा कि कॉरपोरेट स्तर की समस्याओं का समाधान नहीं होने से कर्मचारियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए प्रबंधन को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करना चाहिए। इस दौरान रवि कश्यप, बी.जी.शुक्ला, अशोक सिंह, सलीम, ईसम पाल, ऋषिपाल, बलवीर सिंह रावत, राकेश मालवीय, अरविन्द मावी, कामता प्रसाद, प्रहलाद सिंह चौहान, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश राय, ओम प्रकाश मीना, पी.के. वशिष्ठ, नवीन कुमार, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, संदीप जोशी, नवीन गिरी,मोहित, दिवस श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, इश्तिखार, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पाण्डे, सुरेन्द्रर गुप्ता, अजीत पाल सोहेल, अमरजीत सिंह, चंदन देव, कन्हैया लाल, हरद्वारी लाल यादव, जय प्रकाश राय, बाबू लाल, पूरण सिंह रावत, अनिल यादव, चन्द्रभान, नीरज टांक आदि सहित भेल के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।