पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पंवार ने शुक्रवार को एसडीएम प्रतापनगर को ज्ञापन देते हुए लंबगांव नगर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि बाजार में सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण व्यापारियों से लेकर स्थानीय लोगों को बैठक से लेकर अन्य सामूहिक कार्यों को संपन्न कराने में खासी परेशानी उठानी पड़ती है। कहा कि बार-बार मांग करने पर भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष बना हुआ है। जबकि व्यापार मंडल के अध्यक्ष युद्धवीर राणा दिनेश कलूड़ा ने भी एसडीएम को ज्ञापन देते बंद पड़ी नगर क्षेत्र की नालियों को खुलवाने की मांग की। बताया कि की नालियां बंद होने के कारण बरसात का गंदा पानी सड़कों में आ रहा है। जिसके चलते व्यापारियों से लेकर आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस पानी से बदबू आने के साथ ही मच्छर भी पैदा हो रहे है। एसडीएम ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया।एक्सीलेंस को भी बनाए रखेगा.