पूर्व सैनिकों ने उठाई कोटद्वार को जिला बनाने की मांग
पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार ने गुरुवार को पौड़ी पहुंचकर एडीएम से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। समिति ने कोटद्वार को जिला बनाने जाने की मांग भी उठाई और इसको लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को भी ज्ञापन दिया। गुरुवार को पौड़ी पहुंचे पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम ईला गिरी से मुलाकात की। समिति ने एक बार फिर कोटद्वार को जिला बनाने की मांग दोहराई। इसके साथ ही कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, ट्रंचिंग ग्राउंड की व्यवस्था, कंडी और लालडांग-चिल्लरखाल सड़क निर्माण के लिए एक आयोग बनाएं जाने सहित मोटर नगर बस अड्डे में आ रही कानूनी अड़चनों को दूर करने की मांग की। इन समस्याओं को लेकर समिति ने सीएम को संबोधित ज्ञापन भी एडीएम को सौंपा। इसके साथ ही डीएम को सौंपे ज्ञापन में कोटद्वार को अतिक्रमण मुक्त कराने, लावारिश पशुओं के लिए गौधाम बनाने, आपदा से टूटी अनूप विहार और काशीरामपुर की जीवन रक्षक पुलिया को बनाने, किन्नरों की मनमानी पर अंकुश लगाने और कोटद्वार की नदियों में अवैध खनन पर रोक लगाने की भी गुहार लगाई। प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट, संयोजक मेहबान सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह राणा, नंदन सिंह, राजमोहन सिंह नेगी, मोहन सिंह, गोपाल सिंह आदि शामिल रहे।