पौड़ी : प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठन आंदोलनरत हैं. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार ने छात्र संघ चुनाव के संबंध में कोई रोक नहीं लगाई है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय एवं कॉलेज कोशिश करें कि प्रदेश में एक ही दिन में चुनाव संपन्न करवाए जाए. इस सबंध में कॉलेजों,और विश्वविद्यालयों को निर्णय लेना है कि किस दिन छात्र संघ चुनाव करवाए जाए. साथ ही कोशिश रहेगी कि चुनाव प्रदेश भर में एक ही दिन हो.