राज्य में में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज टिहरी में सुबह टिपरी रोड पर मेहराब गांव के पास एक कार बेकाबू होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए बौराड़ी अस्पताल लाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।